March 10, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर। 
साढ़ थाना क्षेत्र में एक महिला से बलात्कार करके लूटपाट का मामला सामने आया है। 

इस वारदात की पीड़िता के पति पानीपत में प्राइवेट नौकरी करते हैं। महिला अपने दो बच्चों के साथ घर में  थी। उसी गांव का ही राघवेंद्र सिंह चोरी की नीयत से घर में घुस गया। खटपट की आवाज सुनकर महिला कमरे में पहुंची और विरोध किया लेकिन आरोपी ने महिला को अकेला पाकर उसके साथ बलात्कार किया। इसके बाद राघवेंद्र जेवरात लूटकर अंधेरे का फायदा उठाकर मुख्य गेट से फरार हो गया।
साढ़ थाना के प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी राघवेंद्र के खिलाफ बलात्कार और चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।