March 10, 2025

आ स. संवाददाता

कानपुर। असम के गुवाहाटी में होने वाली अण्‍डर-23 महिला व पुरुषों की राष्‍ट्रीय बास्‍केटबाल प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए प्रदेश की टीम के प्रशिक्षक के रूप में संदीप यादव की नियुक्ति की गयी है।बरेका में मुख्य कार्यालय अधीक्षक के पद पर कार्यरत संदीप यादव उत्तर प्रदेश पुरुष एवं महिला अण्‍डर-23 बास्केटबॉल टीम को  प्रशिक्षि‍त करेंगे।

ये जानकारी प्रदेश बास्‍केटबाल संघ के सचिव वीरेन्‍द्र विक्रम सिंह ने दी है।उन्‍होंने बताया कि संदीप यादव के नेतृत्व में टीमों को बेहतरीन मार्गदर्शन मिलेगा। उत्तर प्रदेश की पुरुष एवं महिला अण्‍डर-23 टीमें 18 से 24 मार्च 2025 तक गुवाहाटी, असम में होने वाली पहली अण्‍डर-23 नेशनल बास्केटबॉल चैम्पियनशिप में भाग लेंगी।

दोनों टीमों के लिए  गाज़ियाबाद स्थित नेहरू वर्ल्ड स्कूल में प्रि-नेशनल कोचिंग कैंप आयोजित किया जाएगा। । उनके अनुभव और प्रशिक्षण से खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे।

संदीप यादव की कोच नियुक्ति से बनारस रेल इंजन कारखाना  बरेका के खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में भारी उत्साह है। उम्मीद जताई जा रही है कि उनकी कोचिंग में यूपी टीम बेहतरीन प्रदर्शन करेगी।