March 10, 2025

आ स. संवाददाता 

कानपुर। कानपुर विकास प्राधिकरण के जोन-4 के अंतर्गत ग्राम देहली सुजानपुर की विभिन्न आराजीयों की  लगभग 49800 वर्ग मीटर, ग्राम सनिगवाँ की लगभग  16000 वर्ग मीटर तथा ग्राम अहिरवां की लगभग  18540 वर्ग मीटर सहित कुलयोग  84340 वर्ग मीटर   कानपुर विकास प्राधिकरण की स्वामित्व की भूमि को  अवैद्य निर्माण एवं प्लाटिंग से मुक्त करवाया गया।

प्रभारी अधिकारी, प्रवर्तन अनुभाग द्वारा पारित ध्वस्तीकरण आदेश के अनुपालन में आज प्रभारी अधिकारी भूमि बैक जोन 4 डा. अर्चना शर्मा तथा अतुल राय प्रभारी अधिकारी प्रवर्तन जोन 4 के निर्देशन में प्रवर्तन अनुभाग, तहसील सदर, व भूमि बैक की संयुक्त टीम ने  पुलिस बल को साथ लेकर कानपुर विकास प्राधिकरण की स्वामित्व की उक्त भूमि रिक्त करायी गयी। इस प्रवर्तन दस्ते के द्वारा खाली करवाई गई सम्पूर्ण भूमि की  अनुमानित कीमत लगभग 170 करोड रूपये है।