March 10, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने हाईवे और सड़क किनारे स्थित ढाबा व होटल संचालकों के साथ बैठक की। इस बैठक में उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों को साझा किया। 

डीसीपी ने सभी ढाबा और होटल संचालकों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। वाहनों की पार्किंग केवल निर्धारित स्थलों पर ही करवाई जाए। ढाबों और होटलों में किसी भी तरह का मदिरा सेवन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
डीसीपी ने निर्देश दिया कि यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। 

सभी होटल, ढाबा परिसरों में सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य किया गया है। 

सभी संचालको को इसके साथ ही स्वच्छता और खाद्य गुणवत्ता के मानकों का कड़ाई से पालन करने को कहा गया। इन निर्देशों का उद्देश्य यात्रियों को बेहतर और सुरक्षित सेवाएं प्रदान करना है।