
आ स. संवाददाता
कानपुर। महाराजपुर थाना क्षेत्र में एक देशी शराब की दुकान में चोरी की वारदात सामने आई है। पुरवामीर चौकी से मात्र 200 मीटर की दूरी पर स्थित देशी शराब की दुकान का शटर तोड़कर चोर अंदर घुसे और चोरी की घटना को अंजाम दिया।
मंगलवार की सुबह सफाई कर्मी को दुकान का शटर टूटा मिला। उसने तुरंत दुकान मालिक जय नारायण गुप्ता को सूचित किया। जांच में पता चला कि चोर दुकान से करीब 20 हजार रुपए नकद, कुछ शराब की पेटियां और सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर चुरा ले गए हैं।
पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में छानबीन की। एक जूनियर हाईस्कूल की बाउंड्री वॉल के पास टूटी हुई गोलक और कुछ कागजात बरामद हुए हैं।
पुरवामीर चौकी इंचार्ज प्रभाशंकर सिंह ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। उन्होंने जल्द ही चोरी का खुलासा करने का आश्वासन दिया है।