
आ स. संवाददाता
कानपुर। चौबेपुर में एक शादी समारोह के दौरान नशे में धुत लोगों ने दुकानदार से मारपीट करके उसकी कार और बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया। यह घटना हुल्कापुर नहर पुल स्थित एक हार्डवेयर की दुकान पर हुई।
दुकान के मालिक पंकज शुक्ला के मुताबिक, उनके भाई विशाल दुकान पर थे। पास के गेस्ट हाउस में श्याम सिंह की चचेरी बहन की शादी का कार्यक्रम चल रहा था। श्याम सिंह अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ नशे में दुकान के बाहर आया और गालियां देने लगा।
विशाल ने जब उसे ऐसा करने से रोका तो उन लोगों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। विशाल किसी तरह दुकान के अंदर भागे और अपनी जान बचाने के लिए शटर बंद कर लिया। इसके बाद गुस्साए श्याम सिंह ने दुकान के बाहर खड़ी कार और बाइक पर पथराव कर दिया।
दुकानदार का आरोप है कि हमलावरों ने फायरिंग भी की। इसके बाद विशाल ने पुलिस को फोन किया। पुलिस को आता देख सभी हमलावर भाग निकले।
थाना प्रभारी राजेंद्रकांत ने बताया कि इस घटना में किसी को चोट नहीं आई है, लेकिन वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।