March 10, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
  बिल्हौर में भू-माफियाओ ने एक बार फिर सरकारी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया। हाईवे और रेलवे लाइन के किनारे स्थित ऊधौनिवादा गांव में करोड़ों रुपए की चरागाह की जमीन पर रातोंरात कटीले तार लगा दिए गए।
सुबह जब ग्रामीणों ने तार लगे देखे तो उन्होंने तुरंत स्थानीय प्रशासन को सूचना दी। राजस्व निरीक्षक प्रदीप त्रिपाठी राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचे। राजस्व टीम ने जमीन को कब्जा मुक्त कराया।
प्रशासन ने जमीन पर पत्थर लगवाकर चेतावनी लगा दी है। पत्थर पर लिखा गया है कि यह सरकारी जमीन है और कब्जा करने की कोशिश करने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। राजस्व निरीक्षक ने ग्रामीणों से अपील की है कि भविष्य में कोई ऐसा प्रयास करे तो तुरंत सूचना दें।
राजस्व निरीक्षक के अनुसार अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि तार किसने लगवाए। इस मामले में जांच की जाएगी। यह पहली बार नहीं है जब इस जमीन पर कब्जे का प्रयास किया गया है। पहले भी भू-माफिया ने ऐसी ही  कोशिश की थी, लेकिन प्रशासन की सक्रियता के कारण वे सफल नहीं हो पाए थे।