
आ स. संवाददाता
कानपुर। नगर में कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा बनाई गई मैनावती मार्ग स्थित केडीए ग्रींस अपार्टमेंट में लोगों ने फ्लैट तो खरीद लिए, लेकिन लोग सुविधाओं के लिए सालों बाद भी तरस रहे हैं। सोसाइटी में रहने वालों के मुताबिक वो लोग केडीए वीसी मदन सिंह गब्र्याल तक से मिलकर समस्याएं साझा कर चुके हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल सका है।
सोसाइटी में रहने वाले सुभाष त्रिपाठी कहते हैं कि फरवरी माह में 2 बीएचके बिल्डिंग में शार्ट सर्किट के बाद पूरे कॉमन एरिया एव फ्लोर की गैलरी में बिजली नहीं आ रही है।
इसके लिए विभाग में संबंधित अधिकारी से मिल कर पत्र भी दिया, लेकिन कोई कार्य नहीं हो सका है। शाम ढलते ही बच्चे, बुजुर्ग व महिलाएं अंधेरे की वजह से निकल नहीं पाते हैं, और सांप जैसे जानवरों का खतरा बना रहता है। सोसाइटी में 2 बीएचके में 50 और 3 बीएचके में 15 फैमिली रहती हैं।
सोसाइटी के अशोक गुप्ता कहते हैं कि वॉटर पंप की समस्या अधिकारियों को बताई, लेकिन आज तक इसको ठीक नहीं किया गया। सोलर वॉटर सिस्टम आज तक नहीं चल पाया है। साथ ही साथ फायर फाइटिंग सिस्टम भी पूरी तरह खराब है।
केडीए ग्रीन्स की निवासिनी रेखा सिंह कहती हैं कि पूरी सोसाइटी में 2 बीएचके और 3 बीएचके में कहीं भी बैठने के लिए बेंच नहीं लगी हैं। विभाग ने कई बार आश्वासन दिया है, लेकिन आज तक कोई काम नहीं हो सका है। पार्क में बच्चो के लिए एक भी झूला नहीं है। वहीं लिफ्ट का भी बुरा हाल है, कई लिफ्टे बंद पड़ी हैं। बैटरी बैकअप स्वयं सोसाइटी के लोगों ने मिलकर लगवाया है।
यहीँ के प्रशांत कटियार कहते हैं कि सोसाइटी में लगा 250 केवीए का जेनरेटर सेट आज तक नहीं चल पाया है। जिसके चलते बिजली जाने पर लिफ्ट और मोटर बंद हो जाती हैं। अपार्टमेंट की बाउंड्रीवॉल पर सुरक्षा के प्रावधान नहीं किये गए हैं, इससे बंदरों का लगातार आतंक बना हुआ है।