
आ स. संवाददाता
कानपुर। पश्चिमी विक्षोभ के चलते कानपुर समेत आसपास के जिलों में बादलों की आवाजाही बनी हुई है। बादलों की वजह से दिन का पारा कम रहा और रात का तापमान चढ़ गया।
वहीं मौसम विभाग के मुताबिक कानपुर समेत वेस्ट यूपी में बारिश के आसार हैं। दोपहर बाद बारिश के आसार हैं। हालांकि सुबह से धूप निकली हुई है।
28 फरवरी को इस महीने की सबसे गर्म रात रही। पारा 16.4 डिग्री पहुंच गया जो सामान्य से 4.0 डिग्री अधिक था। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिन में बारिश की संभावना है। अधिकतम पारा भी 30 के पार रहा। दिन का तापमान 30.2 डिग्री रहा। यह सामान्य से 3.0 डिग्री अधिक रहा।
एक नया विक्षोभ दो मार्च को आएगा, इस नए विक्षोभ का आना दो मार्च को संभावित है। इसका असर मैदानी इलाकों पर पड़ेगा। एक मार्च को पारे में मामूली गिरावट के बाद फिर तापमान बढ़ेगा।
भारतीय मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी के जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है।