March 10, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
  एक पेंटर के आत्महत्या करने के मामले में उसके भाई ने किदवई नगर थाने में सूदखोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। भाई का कहना है कि सूदखोर की प्रताड़ना से तंग आकर भाई ने आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
अशोक नगर निवासी आशीष कुमार राजपूत के अनुसार बड़े भाई नीरज राजपूत पेंटर थे। दो साल पहले भाई ने क्षेत्र के ही रहने वाले मुकेश बहेलिया से 30 हजार रुपए ब्याज पर लिए थे। भाई हर महीन ब्याज सहित रुपए मुकेश को देते थे।
मगर कुछ महीनों से काम न मिलने पर वह रुपए नहीं दे पा रहे थे। इस कारण मुकेश लगातार रास्ते में रोक कर व फोन करके भाई से रुपयों की मांग करता रहता था। साथ ही रुपए न देने पर बेइज्जत करते हुए गाली गलौज करके  प्रताड़ित करता था।
इसके कारण नीरज डिप्रेशन में आ गया था। बीती 17 फरवरी को भाई काम की तलाश की बात कहते हुए घर से निकले थे। सूचना मिली कि भाई किदवई नगर संजय वन रोड पर सड़क किनारे बेहोशी की हालत में मिले है। इस पर वह लोग उन्हें अस्पताल ले गये, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पीड़ित ने आरोपी सूदखोर मुकेश बहेलिया की प्रताड़नाओं से आहत होकर बड़े भाई के जहर खाकर आत्महत्या कर लेने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है । इंस्पेक्टर किदवई नगर ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में रिपोर्ट दर्जकर मामले की जांच की जा रही है।