
आ स. संवाददाता
कानपुर। बिल्हौर में नानामऊ गांव के ग्राम प्रधान और उनके भाइयों ने एक दुकानदार के साथ क्रूरता को अंजाम दिया है। देर रात प्रधान गुलाब सिंह और उनके भाई शिवा सिंह व करन सिंह ने फास्ट फूड की दुकान पर लेटे रामेंद्र सिंह को जबरन उठा लिया।
आरोपियों ने रामेंद्र को सरकारी अस्पताल की पानी टंकी के पास ले जाकर बेरहमी से पीटा। उनके चेहरे पर तमंचे की बट से वार किया। उन्हें मरणासन्न हालत में छोड़कर आरोपी फरार हो गए। परिजनों ने घायल को एंबुलेंस से ले जाकर सीएचसी में भर्ती कराया।
घटना की गंभीरता के बावजूद पुलिस की कार्यशैली ढीली रही। थाने से मेडिकोलीगल के लिए मजमूनी चिट्ठी नहीं भेजी गई। इससे घायल का समय पर इलाज नहीं हो सका। परिजनों को थाने और अस्पताल के बीच चक्कर लगाने पड़े।
जांच में सामने आया कि यह पहली घटना नहीं है। चार दिन पहले भी आरोपियों ने घायल रामेन्द्र के भतीजे राघवेंद्र सिंह के साथ मारपीट की थी। पीड़ित परिवार का आरोप है कि राघवेंद्र ने सोशल मीडिया पर सड़क निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल की शिकायत की थी। इसी से नाराज होकर प्रधान और उनके भाई पीड़ित परिवार को निशाना बना रहे हैं।