March 10, 2025

—अनुशासनात्मक कार्रवाई के दिए आदेश।

आ स. संवाददाता 

कानपुर।  जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, घाटमपुर में निर्माणाधीन नयी कार्यशाला के उन्नयन कार्य का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी को निर्माण कार्य में कई खामियां मिली।

जिलाधिकारी को निरीक्षण के दौरान परियोजना से संबंधित जो बोर्ड लगा मिला, वह आनन फानन में आज ही लगाया गया था। बोर्ड मानक के सापेक्ष बहुत छोटा था और उस पर परियोजना की पूरी जानकारी भी नहीं लिखी थी। मुख्य भवन में दिव्यांगों को व्हीलचेयर सहित जाने के लिए बनाया गया रैम्प अत्यंत सकरा था, जिस पर  व्हीलचेयर को मोड़ पाना संभव नहीं था। इस पर जिलाधिकारी ने उक्त रैम्प को तत्काल चौड़ा करने के साथ-साथ उसे घुमाव देते हुए बनाने के निर्देश दिए।

विद्युत सप्लाई तारों का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने पाया कि कॉपर तारों की क्वालिटी निम्न कोर्ट की थी। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए उक्त विद्युत तारों का सैंपल लेकर लेबोरेटरी में जांच करवा कर संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए। डीएम को प्रथम तल में निर्माणाधीन ममटी व पिलर के अंदर कहीं कहीं सीमेंट के साथ पान मसाले के खाली पैकेट और लकड़ी के टुकड़े भरे मिले। साथ ही सरिया की क्वालिटी भी बहुत निम्न स्तर की थी। इसके अलावा निर्माणाधीन कार्यशाला के अंदर लगे शटर की हालत ठीक नहीं थी, उसमें जंग लगी थी और धूल भी जमी मिली। इस पर जिलाधिकारी ने रोष व्यक्त करते हुए संबंधित एपीएम आर. के. गुप्ता का स्पष्टीकरण लेते हुए उनके किए गए अन्य कार्यों की जांच करके आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि निर्माण कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो भी संस्था या अधिकारी सरकारी मानक के अनुसार कार्य नहीं करेगा, उसके विरुद्ध अनुशासनात्मक और विधिक कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी।