आ स. संवाददाता
कानपुर। बाजार से धान बेचकर लौट रहे युवक को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
शिवराजपुर थाना क्षेत्र में कानपुर-अलीगढ़ नेशनल हाइवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस जांच में जुट गई है।
शिवराजपुर निवासी अखिल उर्फ ईशु सैनी सुबह चौबेपुर स्थित बाजार में धान बेचकर वापस लौट रहा था। तभी कानपुर-अलीगढ़ नेशनल हाइवे के पर नमस्ते इंडिया दूध डेयरी के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर तड़पने लगा। जिसे देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की सहायता से स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
शिवराजपुर थाना प्रभारी ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना का पता लगाने के लिए आस पास में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।