March 10, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
एक  कारोबारी के बेटे द्वारा अपने ही घर में एक करोड़ की चोरी करने के मामले में कारोबारी ने बताया कि उनकी जब बेटे से मुलाकात हुई तो उसने बताया कि उसके पास 14 लाख रुपए थे। कारोबारी ने कहा कि पुलिस ने महज 3.98 लाख रुपए ही बरामद दिखाए हैं।
पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कारोबारी ने कहा कि सोने की ज्वैलरी बहुत कम बरामद दिखाई गई है। जबकि चांदी ज्यादा दिखाई है। वहीं, इस मामले में पुलिस ने दावा किया है कि सारी बरामदगी वीडियो कैमरे के सामने की गई है। इस मामले में आधा दर्जन आरोपी और पकड़े जाने हैं, जिनके पास नगदी और जेवरात होने की बात सामने आई है।
कारोबारी का कहना है कि एक तो बड़ी मुश्किल से बेटे से मिल पाया। जब मिला तो वह काफी रो रहा था। बस यही कह रहा था कि पापा बहुत बड़ी गलती हो गई है। मुझे समझ नहीं आ रहा ये सब कैसे हुआ। अब आगे से ऐसा कुछ नहीं होगा। पापा मेरे पास 14 लाख कैश था, जो पुलिस ने ले लिया है। आंखों में आंसू लिए बिजनेसमैन  पिता ने यह खुलासा किया है।
पनकी क्षेत्र में दसवीं के छात्र ने अपने ही घर में 23 फरवरी को अन्य साथियों के साथ मिलकर एक करोड़ की नगदी और जेवरात की चोरी को अंजाम दिया था। बीते बुधवार को पनकी पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए नाबालिग छात्र समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेवरात और नगदी बरामद की थी।
इस मामले में कारोबारी ने कहा कि बुधवार को उन्होंने बेटे से मिलने का प्रयास किया था मगर मुलाक़ात नहीं हो पाई थी। गुरुवार को उनकी मुलाकात बेटे से हुई। उस दौरान बेटे ने बताया कि जब पुलिस ने उसे पकड़ा था तो उसके पास 14 लाख रुपए थे। बेटे ने उन्हें यह भी जानकारी दी कि उसने उन लोगों के नाम बताए हैं जिनके पास अधिक सोने के जेवरात है। कारोबारी ने कहा कि पुलिस ने उन लोगों को पकड़ा है जिनके पास कम जेवरात बरामद हुए हैं।
कारोबारी अपनी बात कहते कहते रोने लगे। उन्होंने कहा कि बेटा उन्हें देखकर रोने लगा और बोला पापा प्लीज माफ कर दो अब ऐसा नहीं करेंगे। कारोबारी ने बताया कि वह उनका एकलौता बेटा है। उसके अलावा एक बेटी है जो दिल्ली में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी कर रही है।
कारोबारी ने बताया कि पैसे जोड़ जोड़कर पत्नी और बेटी के लिए जेवरात बनवाए थे। 900 ग्राम सोना था जिसकी कीमत एक करोड़ से ज्यादा की है। कारोबारी ने रोते हुए कहा कि भगवान से बस एक ही प्रार्थना है कि बेटे को किसी तरह ठीक कर दें। वो ठीक हो जाए तो पैसा वो फिर से कमा लेंगे।
इस मामले में डीसीपी वेस्ट राजेश कुमार सिंह ने बताया  कि यह कथन गलत है कि छात्र के पास 14 लाख रुपए थे। उन्होंने कहा कि पुलिस ने जब आरोपियों को गिरफ्तार किया उसके बाद वीडियोग्राफी के जरिए बरामदगी की गई है। जो भी बरामद हुआ है उसकी पूरी रिकार्डिंग पुलिस के पास मौजूद है।
डीसीपी वेस्ट राजेश कुमार सिंह ने बताया कि चोरी में लगभग चार लाख नगदी और 163 ग्राम सोना और 3 किलो चांदी बरामद की है। डीसीपी ने बताया कि इस मामले में अभी छह आरोपियों की गिरफ्तारी बाकी है।
पुलिस के मुताबिक नाबालिग से पूछताछ में उसने बताया कि उसका समान बैग में बेड के नीचे रखा था। उसे बाथरूम में ले जाकर अन्य साथियों द्वारा सामान दूसरे बैग में पलटाया गया। इसमें उसके रुपए और सोने की जेवर थे।
इस दौरान ये सभी आरोपी तीन अलग अलग होटलों में रुके थे। जहां पर पूरा पूरा फ्लोर बुक कराया गया था। चोरी के पैसों से डेढ़ लाख रुपए का मोबाइल फोन खरीदा गया। कपड़ों की खरीददारी की गई थी।
पुलिस के मुताबिक चोरी करने वाले जब खरीददारी कर रहे थे उस वक्त उनके साथ दो लड़कियां भी शामिल थी। उनके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। उन लड़कियों पर भी आरोपियों ने खर्च किया था। पुलिस के मुताबिक एक ही बैग बरामद हुआ था। दूसरा बैग शेष आरोपियों के साथ है।
पुलिस 3.98 लाख रुपए ही बरामद कर सकी। इसके अलावा सोने का और चांदी का सामान बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक नगदी आरोपियों ने खाने पीने में खर्च कर दी है । इस मामले में पुलिस दो और आरोपियों की तलाश कर रही है।
इस मामले मै कारोबारी के नाबालिग पुत्र के अलावा महावीर नगर पनकी निवासी आयुशमणी त्रिपाठी, गंगागंज बाजार निवासी हिमांशु कुमार, आवास विकास 3 कल्याणपुर निवासी आर्यन त्रिवेदी, ईडब्ल्यूएस आवास विकास 3 निवासी आकर्ष दीक्षित को गिरफ्तार किया गया है। इनकी गिरफ्तारी पनकी नहर से की गई है।