March 11, 2025

आ स. संवाददाता  
कानपुर।
  आज शाम से बादलों की आवाजाही शुरू हो गई है। मौसम विभाग के मुताबिक कल बारिश के आसार हैं। विक्षोभों की झड़ी के बीच बादलों की आवाजाही बढ़ गई है । उत्तर पश्चिमी हवाओं के बीच तेज धूप भी खिली रही। इससे दिन का पारा चढ़ गया। इसके बाद बदली के कारण रात का पारा चढ गया ।
मौसम विशेषज्ञ डा. एसएन सुनील पांडेय के मुताबिक  आगामी 4 मार्च तक बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। 1 मार्च से 4 मार्च के बीच अच्छी बारिश हो सकती है। लगातार आने वाले तीन पश्चिमी विक्षोभों से इस सप्ताह मौसम में बदलाव रहेगा। पहाड़ों से लेकर मैदानों तक इसका असर दिखाई दे रहा है।
सोमवार तक ठंडी हवाओं के बाद मंगलवार से गर्मी का अहसास शुरू हो गया था । रात का पारा बादलों के कारण बढ़ा और दिन का तेज धूप के चलते बढ़ा। अधिकतम पारा 27.8 से बढ़कर 29.2 डिग्री सेल्सियस हो गया। यह सामान्य से अधिक रहा।
न्यूनतम पारा भी 10 डिग्री से बढ़कर 12.2 डिग्री हो गया। यह भी सामान्य से अधिक रहा। हवा की रफ्तार काफी कम रही। बीच-बीच में बदली के बावजूद तेज धूप भी खिली रही। इससे तापमान में वृद्धि हो गई। कानपुर मंडल में लगातार बादल छाए रहेंगे। इसी दौरान बीच-बीच में हल्की बारिश हो सकती है।