
आ स. संवाददाता
कानपुर। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर घाटमपुर में भगवान शिव की बारात धूमधाम से निकली। बारीश्वर मंदिर प्रांगण से शुरू हुई यह बारात कुष्मांडा देवी मंदिर तक गई । इसके बाद भगवान शिव ने माता पार्वती का वरण किया।
बारात में एक अनूठा नजारा देखने को मिला। भक्तों ने बारात में देवता, भूत, प्रेत, पिशाच और बैताल का रूप धारण किया हुआ था। आसपास के जनपदों से लाखों की संख्या में भक्त इस अवसर पर शामिल हुए।
बारात के मार्ग पर स्थानीय युवकों, भक्तों और व्यापारियों ने कई स्टॉल लगाए। बाहर से आए श्रद्धालुओं के लिए लंच पैकेट की व्यवस्था की गई। महाशिवरात्रि पर व्रत रखने वाले भक्तों के लिए फलों का वितरण किया गया। साथ ही ठंडाई का भी प्रबंध किया गया।
कुष्मांडा देवी मंदिर में बरातियों का विशेष स्वागत किया गया। इसके बाद विवाह की अन्य रस्में संपन्न हुई। इस तरह पौराणिक परंपरा के अनुसार ही भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह संपन्न हुआ ।