March 10, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
प्रयागराज महाकुंभ में महाशिवरात्रि पर  आखिरी अमृत स्नान का दिन था । इसके लिए मंगलवार रात से ही कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी ।
रेलवे प्रशासन और रेलवे पुलिस ने सेंट्रल स्टेशन पर व्यापक इंतजाम किए थे । भीड़ को देखते हुए एक साथ कई स्पेशल ट्रेनें प्रयागराज के लिए रवाना की गईं। प्लेटफॉर्म नंबर दो और तीन पर महाकुंभ स्पेशल और कानपुर मेला स्पेशल ट्रेनें खड़ी थीं।
यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे कर्मचारी, जीआरपी पुलिस, आरपीएफ और सिविल डिफेंस के लोग मौजूद रहे। वे यात्रियों को ट्रेनों की जानकारी देने के साथ उन्हें व्यवस्थित तरीके से बैठाने में मदद कर रहे थे । अतिरिक्त ट्रेनों के चलने से यात्रियों का दबाव कम हुआ ।