March 10, 2025

आ स. संवाददाता 

कानपुर।  कल्याणपुर थाना क्षेत्र में एक बेखौफ शोहदा छात्रा काे अकेला देखकर उसके घर में घुस गया। उसने छात्रा को बदनीयती से दबोच लिया और अश्लीलता का प्रयास किया। छात्रा ने विरोध किया तो उसने चाकू और एसिड की बोतल दिखाकर धमकाया और कहा कि तुम्हारा चेहरा बिगाड़ दूंगा, किसी को चेहरा दिखाने लायक नहीं बचोगी। छात्रा के चीखने पर आरोपी मौके से भाग निकला।
छात्रा इस समय इंटर की बोर्ड परीक्षा दे रही है। परिजनों ने बताया कि दहशत के चलते छात्रा के पेपर भी बिगड़ गए और वह पढ़ाई नहीं कर पा रही है। कल्याणपुर पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके तलाश शुरू कर दी है।
सत्यम विहार, आवास विकास-1 कल्याणपुर में रहने वाली महिला ने बताया कि वह अपनी 17 साल की बेटी और छोटे बेटे को पढ़ाने के लिए यहां पर किराए का कमरा लेकर रहती है। वह मूल रूप से थाना तालग्राम, जनपद कन्नौज के एक गांव की निवासी है। उनकी बेटी कानपुर के ही एक स्कूल में इंटर की छात्रा है और बोर्ड की परीक्षाएं दे रही है।
महिला ने बताया कि वह अपनी मां और भाई के साथ ट्रेन से अपने गांव गई थी। जबकि परीक्षाएं चलने के कारण बेटी अपने छोटे भाई के साथ घर पर ही थी।
आरोप है कि कन्नौज स्थित गांव में ही रहने वाला प्रांशू उर्फ बड्‌डीलाल ने घर पर माता-पिता के नहीं होने की जानकारी मिलने पर कई बार काल किया। जब काल नहीं उठी तो उसने घर की बेल बजाई। पहचान होने के चलते बेटी ने दरवाजा खोला तो उसे दबोच लिया।
आरोप है कि प्रांशू एक हाथ में एसिड की बोतल और दूसरे में चाकू लिए हुए था। वह धमकाते हुए बेटी के साथ गलत हरकतें करने लगा। छात्रा ने चीखने का प्रयास किया तो गला दबाकर एसिड डालने की धमकी दी। कहा कि अगर तू मेरी नहीं हुई तो किसी और की भी नहीं होने दूंगा।
चीख पुकार सुन कर घर में मौजूद छोटा बेटा और मोहल्ले के लोग दौड़े तो आरोपी मौके से भाग निकला। वारदात के बाद छात्रा ने फोन पर माता-पिता को जानकारी दी। वह आनन-फानन में गांव से वापस लौटे और कल्याणपुर थाने में आरोपी प्रांशू के खिलाफ तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय ने बताया कि आरोपी प्रांशू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं।