March 10, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
  घाटमपुर कस्बे में एक पागल कुत्ते ने आतंक मचा रखा है। कुत्ते ने नगर पालिका रोड से लेकर मूसानगर रोड स्थित जैतीपुर मोड तक के क्षेत्र में करीब एक दर्जन लोगों को काटा है । घायलों में शेखवाडा निवासी 40 वर्षीय साजन, बरौली निवासी 44 वर्षीय अशोक और पचखुरा मोहल्ले के 31 वर्षीय शमशाद शामिल हैं। कटरा पूर्वी के 25 वर्षीय अफसर और जवाहर नगर पश्चिम के 30 वर्षीय शुभम सचान भी कुत्ते के शिकार हुए है।
इसके अलावा पचखुरा का 6 वर्षीय बच्चा हसनेन, जवाहर नगर पश्चिम के 35 वर्षीय विजय और जैतीपुर मोड के राम सजीवन भी घायल हुए है । 

सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर में भर्ती कराया गया है । वहां सभी का उपचार किया जा रहा है।