July 30, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
सेन्ट्रल स्टेशन पर प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ देखी जा रही है। महाकुंभ जाने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्टेशन पर पहुंचे। आरपीएफ पुलिस यात्रियों को ट्रेनों में व्यवस्थित तरीके से चढ़ाने में जुटी है। प्लेटफॉर्म पर आरपीएफ इंस्पेक्टर खुद यात्रियों की मदद कर रहे हैं।
एसी कोच में यात्रियों को हो रही परेशानी को देखते हुए आरपीएफ ने विशेष व्यवस्था की है। पहले कई शिकायतें आई थीं कि एसी कोच के दरवाजे अंदर से बंद कर दिए जाते हैं। इससे रिजर्वेशन वाले यात्री भी कोच में नहीं चढ़ पाते थे।
आरपीएफ इंस्पेक्टर बीपी सिंह के अनुसार, एक विशेष टीम बनाई गई है। यह टीम सब इंस्पेक्टर के नेतृत्व में काम कर रही है।
टीम एसी कोच के बंद दरवाजों को खुलवाकर रिजर्वेशन वाले यात्रियों को अंदर जाने में मदद करती है। इस व्यवस्था से एसी कोच में सीट बुक करने वाले यात्रियों को अब कोई परेशानी नहीं होगी।