संवाददाता।
कानपुर। महापौर प्रमिला पांडेय ने नगर निगम के स्क्रैप गोदाम में छापा मारकर एक ट्रक माल पकड़ लिया। यहां से तांबा और तार बोरियों में भरकर चुपके से ले जाया जा रहा था। फिलहाल गोदाम सील कराकर महापौर ने नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन से पूरा विवरण मांगा है। दरअसल, मोती झील स्थित नगर निगम मुख्यालय के ठीक पीछे पथ प्रकाश विभाग का गोदाम है जहां शहर भर से वर्षों पहले उतारी गईं सोडियम लाइटें और इससे संबंधित सामग्री रखी हुई थी। महापौर दफ्तर में बैठी हुई थीं तभी किसी ने सूचना दी कि भारी मात्रा में स्क्रैप कहीं भेजा जा रहा है। गोदाम में 50 से ज्यादा लोग हैं और वहीं सामने एक ट्रक भी खड़ा है। महापौर ने छापा मारा तो सच्चाई सामने आ गई। ट्रक में माल लोड करने की तैयारी थी। तार समेत तांबा और अन्य कीमती सामान बोरियों में भरकर रखा गया था। वहां खड़े एक शख्स ने खुद को ठेकेदार बताया और यह दावा किया कि सारा माल उसने खरीदा है। जब महापौर ने कागज मांगा तो उसने बात बदल दी और कहा कि एईजेड नाम की कंपनी ने खरीदा है। महापौर ने अधिकृत कागज मांगा तो वह नहीं दिखा सका। महापौर ने बताया कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी। जो लोग यह खेल कर रहे थे और इसमें शामिल थे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। नगर आयुक्त को बुलाकर पूछा जाएगा कि किसकी इजाजत से यह हो रहा था।






