February 23, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
गोविंद नगर थाने के मालखाने से 41.30 लाख रुपए कैश, जेवरात समेत अन्य कीमती माल गायब हो गया है। मामले में पूर्व मालखाना मुहर्रिर के खिलाफ  गोविंद नगर थाने में ही एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।
आरोप है कि पूर्व में तैनात मुहर्रिर मालखाना अपना  चार्ज मौजूदा समय में तैनात इंचार्ज को नहीं सौंप रहा था। सख्ती के बाद जब उसने मालखाने का चार्ज सौंपा तो मिलान के दौरान कैश, जेवरात समेत अन्य माल मालखाने से गायब मिला।
गोविंद नगर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने माल गायब करने वाले मालखाना मुहर्रिर दरोगा दिनेश चंद्र तिवारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
एफआईआर के मुताबिक दिनांक 22 अक्तूबर 2020 से 17 अक्तूबर 2020 तक गोविंद नगर थाने में मालखाना मुहर्रिर के पद पर दिनेश चंद्र तिवारी तैनात थे। दिनेश चंद्र अब मौजूदा समय में थाना कोतवाली चौक लखनऊ में तैनात हैं।
आरोप है कि ट्रांसफर होने के बाद भी वह मालखाने का चार्ज मौजूदा समय के मालखाना इंचार्ज को नहीं सौंप रहे थे। कई बार नोटिस जारी करने के बाद भी वह चार्ज देने नहीं आए।
इसके बाद 7 अगस्त 2024 को मालखाने का चार्ज देने के लिए गोविंद नगर थाने में अपनी आमद कराई। क्योंकि एक-एक माल का मिलान करके चार्ज सौंपना होता है। कई दिन की प्रक्रिया होने के चलते थाने में आमद करानी पड़ती है।
तब से लगातार दरोगा दिनेश चन्द्र तिवारी मौजूदा समय के मालखाना मोहर्रिर हेड कांस्टेबल अजय कुमार को मालगृह खोलकर मालखाना के माल का चार्ज आदान प्रदान कर रहे थे।
बार-बार कहने के बाद भी कई मुकदमों से संबंधित करीब 41.30 लाख रुपए, जेवरात और अन्य कीमती सामान रिसीव नहीं करवाया जो मालखाने से गायब है।
थाना प्रभारी की तहरीर पर गोविंद नगर थाने में आरोपी दरोगा मालखाना मुहर्रिर रहे दरोगा दिनेश चंद्र तिवारी के खिलाफ धोखाधड़ी करके संपत्ति हड़पने की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
मामले में एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने बताया कि गोविंद नगर थाने के मालखाने से कैश, जेवरात और कीमती सामान गायब मिला है। पूर्व मालखाना मुहर्रिर दरोगा दिनेश चंद्र तिवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है।
जल्द ही आरोपी के खिलाफ विभागीय एक्शन होगा। इससे संबंधित एक रिपोर्ट पुलिस कमिश्नर को भी भेज दी गई है।