संवाददाता।
कानपुर। नगर में कल्याणपुर थाना क्षेत्र निवासी एयरफोर्स के रिटायर वारंट अफसर पर दामाद ने ताबड़तोड़ फायर झोंक दिये। वारंट अफसर ने घर के भीतर भागकर अपनी जान बचाई और पुलिस को सूचना दी। कल्याणपुर पुलिस ने आरोपी दामाद को गिरफ्तार कर लिया और लाइसेंसी रिवॉल्वर भी जब्त कर ली है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेजने के साथ ही रिवॉल्वर का लाइसेंस निरस्त करने के लिए डीएम को रिपोर्ट भेजी है। आवास विकास नंबर-9 केशवपुरम कल्याणपुर निवासी सुरेंद्र कुमार कटियार एयरफोर्स से रिटायर वारंट अफसर हैं। आरोप है कि रुद्रा ग्रीन्स अपार्टमेंट सिंहपुर बिठूर निवासी दामाद शगुन कटियार 16 अगस्त का दरवाजा खटखटाने के साथ ही गाली-गलौज करने लगा। गेट खोलते ही अपनी लाइसेंस रिवॉल्वर तानते हुए कि साले बुड्डे जब तक तू जिंदा रहेगा मेरी पत्नी को भड़काता रहेगा। तेरे जिंदा रहते मेरा घरेलू कलह कभी खत्म नहीं हो सकता है। इसके बाद सीधे दो-तीन राउंड फायर झोंक दिया। ये तो कहो कि मैं एयरफोर्स से रिटायर वारंट अफसर रहा हूं। फायरिंग के दौरान झुककर अपनी जान बचाई और घर के भीतर भागा। इस दौरान दामाद ने दो-तीन राउंड और गेट पर फायर झोंके लेकिन वह बाल-बाल बच गया। मामले की जानकारी कल्याणपुर पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची कल्याणपुर पुलिस ने जांच की तो सीसीटीवी में सभी आरोप सही पाए गए।
कल्याणपुर थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि बुजुर्ग सुरेंद्र कुमार कटियार की तहरीर पर उनके दामाद शगुन कटियार के खिलाफ हत्या का प्रयास, मारपीट, जान से मारने की धमकी देने समेत अन्य गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज करके अरेस्ट कर लिया। इसके बाद कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।