
आ स. संवाददाता
कानपुर। चौबेपुर में अवैध मिट्टी खनन कर रहे एक डंपर ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
भगवंतपुर गांव के शिवपाल यादव शादी समारोह में जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी। डंपर अवैध मिट्टी खनन कर ले जा रहा था।
घटना को देख ग्रामीणों ने डंपर और चालक को पकड़ लिया। गुस्साए लोगों ने चालक की पिटाई कर दी। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया। चालक ने स्वीकार किया कि वह अवैध मिट्टी खनन के काम में शामिल था।
चौबेपुर थाना प्रभारी राजेंद्र कांत शुक्ला ने बताया कि डंपर चालक को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।