July 31, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
घाटमपुर के मुगल रोड स्थित परास गांव के पास सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। फतेहपुर जा रहे एक ऑटो को सामने से आ रही कार ने टक्कर मार दी। कार चालक एक बाइक सवार को बचाने की कोशिश में ऑटो से टकरा गया।
हादसे में कार की टक्कर से ऑटो हाईवे पर पलट गया। इस हादसे में ऑटो में सवार 6 लोग घायल हो गए। घायलों में शीहूपुर गांव के 35 वर्षीय अजय उर्फ पिंटू, सजेती क्षेत्र के देवमनपुर गांव की 60 वर्षीय मनोरमा और बरीमहतैन गांव की 33 वर्षीय नीतू तिवारी शामिल हैं। इसके अलावा नीतू के 12 वर्षीय बेटे शिवांश, फतेहपुर के धरछुआ के 45 वर्षीय शिव सिंह और चांदपुर थाना क्षेत्र के मंगलापुर के 50 वर्षीय लखनलाल भी घायल हुए हैं।
राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया। गंभीर हालत में अजय, मनोरमा और शिव सिंह को कानपुर के उर्सला अस्पताल रेफर किया गया। 

इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।