October 15, 2025

आ स. संवाददाता 

कानपुर। बिल्हौर क्षेत्र की राधन जिला पंचायत सीट पर आज हो रहे उपचुनाव में मतदाताओं का उत्साह नहीं दिख रहा था। 

यह सीट जिला पंचायत सदस्य राजा दिवाकर के बाद रिक्त हुई थी। इस सीट पर भाजपा, समाजवादी पार्टी, भीम आर्मी सहित दो निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में हैं। इस उपचुनाव में कुल 24 ग्राम पंचायतों के 37 हजार से अधिक मतदाताओ को 64 बूथों पर अपने वोट डालने  थे ।
मतदान केंद्रों पर सुबह से ही सन्नाटा छाया हुआ था । मतदान केंद्रों पर इक्का-दुक्का मतदाता ही नजर आ रहे थे। कम वोटिंग से प्रत्याशियों और उनके समर्थकों में चिंता बढ़ गई है।
स्थानीय लोगों का मानना है कि कम मतदान का असर चुनाव परिणाम पर पड़ सकता है। इससे वर्तमान में किसी  प्रभावशाली राजनीतिक दल को नुकसान हो सकता है। वहीं कुछ प्रत्याशियों को इसका फायदा भी मिल सकता है।
प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे । एडीसीपी बृजेंद्र द्विवेदी ने क्षेत्र का दौरा कर कई पोलिंग बूथों पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 

Related News