
आ स. संवाददाता
कानपुर। नगर सहित पूरे प्रदेश में आयोजित होने वाली यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने डीएम को दिशा-निर्देश दिए है।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक में मुख्य सचिव ने सख्त निर्देश दिए है कि छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाए।
डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 123 केंद्रों पर परीक्षा कराने की तैयारी पूरी हो चुकी है। इन पर 5,489 कक्ष निरीक्षक परीक्षा में तैनात होंगे। जिले में कुल 94,271 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठेंगे।
मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि प्रदेश भर में बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जानी है इसके लिए जिला प्रशासन नकल विहीन व सुचितापूर्ण परीक्षा संपन्न कराए।
उन्होंने आगे कहा कि सभी सेंटर पर सीसीटीवी से नियमित निगरानी व रिकॉर्डिंग को सुरक्षित रखा जाए व अति संवेदनशील सेंटर पर जिला व पुलिस प्रशासन विशेष ध्यान दे।