July 1, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
  डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने पटकापुर स्थित नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने बड़ा फर्जीवाड़ा पकड़ा। डीएम ने पाया कि रविवार को आयोजित होने वाले आरोग्य मेले में आने वाले लोगों के नाम फर्जी तरीके से रजिस्टर में डॉक्टर द्वारा दर्ज कर दिए गए थे ।
डीएम ने करीब 25 फर्जी नाम पकड़े, जो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आए ही नहीं, लेकिन रजिस्टर में उनका नाम दर्ज किया गया था। शक होने पर डीएम ने दर्ज नाम में से एक का मोबाइल नंबर डायल किया, बात होने पर व्यक्ति ने बताया कि वो कभी स्वास्थ्य केंद्र गया ही नहीं।
फर्जी तरीके से रजिस्टर में दर्ज किए गए नामों को देखकर डीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। 

डीएम ने गई बार डॉक्टर से पूछा कि वो ये नाम नंबर कहां से लाई हैं, लेकिन वहां तैनात डा. दीप्ति  गुप्ता कोई जवाब नहीं दे सकी। इस पर डीएम ने कहा कि न शर्म है और न ही भय है। सरकारी अभिलेखों में फर्जीवाड़ा किया जा रहा है।
मामले में डीएम ने बताया कि इस तरह के फर्जीवाड़े को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। डॉ. दीप्ति के खिलाफ कार्यवाही किए जाने के लिए प्रभारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आदेश  दिए गए हैं।
साथ ही, पर्यवेक्षक अधिकारियों की भी जिम्मेदारी तय करते हुए उनके खिलाफ भी कार्यवाही किए जाने के लिए शासन को पत्र लिखा जा रहा है।