July 1, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर। 
कोहना थानाक्षेत्र के एलनगंज इलाके में एक खाली जमीन के नाले में युवक का शव मिला। युवक बीती 1 फरवरी 2025 से लापता था। शनिवार को उसका गला हुआ शव नाले में मिला।
परिजनों ने कपड़े से शिनाख्त की। सूचना पर पुलिस पहुंची। फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया।
युवक के पैर पॉलीथीन से बांधे गए थे। जिसके कारण हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक शव पूरी तरह से गल गया है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि की जा सकती है। परिजन जो तहरीर देंगे उसी के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कांशीराम कालोनी पनकी निवासी मुकेश कुमार की एलनगंज स्थित एक स्कूल के पास पंक्चर की दुकान थी। मुकेश के परिवार में पिता बाबूलाल के अलावा भाई पप्पू कुरील, सिद्धनाथ, राजन और कुंभकेश है। मुकेश भाइयों में सबसे छोटा था। पंक्चर के अलावा मुकेश चार पहिया वाहनों को ठीक करने का भी काम करता था। भाई पप्पू ने बताया कि बीती 1 फरवरी 2025 को मुकेश लापता हो गया था।
परिवार वालों ने उसे बहुत खोजा मगर वो नहीं मिला। जिसके बाद 6 फरवरी 2025 को कोहना थाने में मुकेश कुमार की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी।
पप्पू के मुताबिक एलनगंज स्थित एल्गिन मिल कम्पाउंड में परिवार रहा करता था। कुछ साल पहले हाईकोर्ट के आदेश पर पूरा कम्पाउंड खाली कराया गया। जिसके बाद परिवार कांशीराम कालोनी पनकी में शिफ्ट हो गया था। पप्पू ने बताया कि परिवार के लोग प्रतिदिन वहां से यहां पर खोजने आते थे। कम्पाउंड खाली होने के बाद एक बड़ा हिस्सा मैदान में तब्दील हो गया था। पप्पू के मुताबिक यहां पर बदबू तो आती थी मगर कुछ समझ नहीं आता था।
शनिवार को वो लोग जल्लाद को लेकर आए थे और बदबू वाले स्थान पर छानबीन करने पर शव मिला। शव के कपड़ों से उन्होंने भाई की शिनाख्त भी कर ली।
डीसीपी सेन्ट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि शव पूरी तरह से गल चुका है। मांस बचा ही नहीं है। उन्होंने कहा कि सम्भवतः जानवरों ने भी शव को खाया है। मुकेश के पैरों में सिर्फ हड्डी बची थी वो हड्डी भी एक पॉलीथीन से बंधी हुई थी।
जिससे आशंका व्यक्त की जा रही है कि मारने से पहले पॉलीथीन से मुकेश के पैर बांधे गए होंगे। उसके बाद उसे नाले में डाला गया होगा। नाला सूख चुका था। डीसीपी ने बताया कि परिवार वालों ने अभी तक किसी विवाद की आशंका से इंकार किया है।
परिवार के मुताबिक मुकेश अत्याधिक शराब का लती था। एलनगंज में इलाकाई लोगों के मुताबिक कम्पाउंड खाली होने के बाद नशेबाजों का रोज रात में यहां जमावड़ा लगता है। आए दिन नशेबाजी के चक्कर मारपीट लड़ाई झगड़े होते हैं। पुलिस के मुताबिक 1 फरवरी से अब तक के सीसीटीवी फुटेज भी देखे जा रहे हैं। उससे कोई सुराग  मिलने की सम्भावना है।
डीसीपी सेन्ट्रल के मुताबिक शव मिला है, जो कि गल चुका है। मृतक शराब का लती भी था। पोस्टमार्टम के लिए शव भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हत्या के कारण की पुष्टि होगी। उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।