July 1, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
  आईआईटी की रिसर्च स्कॉलर के यौन उत्पीड़न में फंसे एसीपी मोहसिन खान के खिलाफ एसआईटी ने जांच लगभग पूरी कर ली है। मोहसिन के खिलाफ रिसर्च स्कॉलर के साथ फोटो, वीडियो और कॉल डिटेल के साथ व्हाट्सएप चैट ने एक-एक आरोप की तस्दीक की है। 
आईआईटी में अंतराग्नि कार्यक्रम के दौरान एसीपी मोहसिन और पीड़ित छात्रा दोनों रेड कलर की ड्रेस पहनकर एक-दूसरे के साथ डांस कर रहे हैं। यही इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस केस को चार्जशीट तक पहुंचाएंगे। पुलिस हाईकोर्ट के स्टे हटने का इंतजार कर रही है। स्टे हटते ही एसआईटी मोहसिन के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करेगी।
हर साल अक्टूबर महीने में आईआईटी कानपुर द्वारा होने वाला वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम अंतराग्नि आयोजित होता है। एशिया के इस सबसे बड़े सांस्कृतिक उत्सव में संगीत, नृत्य, नाटक और कला का प्रदर्शन होता है।
आईआईटी की रिसर्च स्कॉलर ने कानपुर में तैनात रहे एसीपी मोहसिन के खिलाफ शादी का झांसा देकर यौन उत्पीड़न की एफआईआर दर्ज कराई थी। मामले की जांच के लिए पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने डीसीपी की अध्यक्षता में एसआईटी का गठन किया था। करीब दो महीने में एसआईटी ने अपनी जांच पूरी कर ली है।
एसआईटी जांच में मोहसिन और छात्रा का 19 अक्तूबर से लेकर 14 नवंबर तक की व्हाट्सएप चैट मिली है। दोनों के साथ की कई फोटो, वीडियो, कॉल डिटेल, सीसीटीवी फुटेज और सिक्योरिटी गार्ड के बयान ने छात्रा की ओर से लगाए गए एक-एक आरोप की पुष्टि की है।
साक्ष्यों के साथ एसआईटी की जांच अंतिम दौर में है। अहम साक्ष्य के तौर पर जांच में शामिल एसीपी का छात्रा के साथ आईआईटी के अंतराग्नि कार्यक्रम में डांस करते हुए एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को लेकर छात्रा और जांच में शामिल अफसरों ने इसकी पुष्टि की है।
इस मामले में आरोपी मोहसिन की याचिका पर हाईकोर्ट ने अरेस्टिंग स्टे और चार्जशीट पर स्टे लगा रखा है। अब इस केस की सुनवाई 20 मार्च को होनी है। छात्रा ने स्टे खारिज कराने के लिए कोर्ट में अपना वकील खड़ा करने की तैयारी की है। आईआईटी प्रशासन की ओर से छात्रा को हाईकोर्ट का बड़ा वकील दिया गया है। इससे कि छात्रा को इंसाफ मिल सके। अब इस केस की अगली सुनवाई ही केस की दिशा को तय करेगी।
आईआईटी की रिसर्च स्कॉलर ने कानपुर में एसीपी  कलक्टरगंज के पद पर तैनात रहे मोहसिन खान पर कल्याणपुर थाने में शादी का झांसा देकर यौन शोषण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद हाईकोर्ट से एसीपी  को अरेस्टिंग स्टे मिल गया था और अगली सुनवाई तक चार्जशीट दाखिल करने पर रोक लगा दी थी।
कल्याणपुर थाने में ही छात्रा ने मोहसिन और उनके वकील के खिलाफ दूसरी एफआईआर दर्ज कराई थी। दोनों ही केस में मामले की जांच अंतिम दौर में है