March 15, 2025

आ स. संवाददाता 

कानपुर। थाना सजेती की पुलिस ने जुए की फड़ पर छापा मारकर जुआ खेल रहे जुआरिओ को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तगणो में थाना सजेती क्षेत्र के ही वेदप्रकाश निवासी ग्राम बम्हौरी, श्रीकान्त निवासी ग्राम चितौली, राजेन्द्र कुमार निवासी ग्राम बरीपाल, सौरभ सचान और अमन कुमार दोनों निवासी ग्राम पूसूपुर को गिरफ्तार किया है । 

जुए की फड़ में छापा मारने वाली टीम में थानाध्यक्ष कमलेश राय, उ.नि. गजेन्द्र सिंह, उ.नि. संजीव कुमार, उ.नि. ललित  कुमार, कान्सटेबल  सोनू चाहर और कान्सटेबल  दिलीप कुमार थे।

गिरफ्तार किये गए अभियुक्तगणो के पास  फड़  से 32000 रुपये व जामा तलाशी में 1100 रुपये व एक  मोटर साइकिल बरामद किये गए है । 

अभियुक्तगणो  के विरूद्ध  मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करके उन्हें जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।