March 14, 2025

आ स. संवाददाता

कानपुर।  शब-ए-बरात के मद्देनजर कानपुर नगर के यातायात विभाग ने गुरुवार शाम से कई मार्गों पर डायवर्जन की व्यवस्था की है। ऐसे में शहर के कई मार्गों पर भारी वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी होगी। हल्के वाहनों को परिवर्तित मार्ग से गुजरने की व्यवस्था की गई है। यह डायवर्जन गुरुवार शाम छह बजे से शुक्रवार की सुबह सात बजे तक प्रभावी होगा। 

लाल इमली से कर्नलगंज और बजरिया को जाने वाला यातायात लाल इमली चौराहे से सिल्वर टर्न होते हुए मर्चेंट चेंबर से वीआइपी रोड होकर जाएगा। कर्नलगंज तिराहे से आने वाले वाहन लाल इमली चौराहे से बजरिया की ओर न जाकर शनिदेव मंदिर से बाएं मुड़कर वीआइपी रोड को जाएंगे।बजरिया तिराहे से ईदगाह की ओर जाने वाला यातायात ईदगाह को न जाकर चमनगंज की ओर से गुजरेगा।ईदगाह चौराहे से कब्रिस्तान की ओर जाने वाला यातायात ब्रह्मनगर चौराहे की ओर मोड़ा जाएगा।स्लाटर हाउस से कर्नलगंज चौराहे को जाने वाला यातायात कब्रिस्तान न जाकर चुन्नीगंज चौकी के सामने से यतीमखाना रोड पर जाएगा। 

लखनऊ से आने वाले छोटे वाहन शहर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। ऐसे सभी वाहन जाजमऊ फ्लाईओवर से रामादेवी कट होकर गंतव्य को जाएंगे। डायवर्जन अवधि में सरकारी विभाग जैसे नगर निगम, सीओडी, एफसीआइ आदि के भारी वाहनों के संचालन पर पाबंदी जारी रहेगी।