
आ स. संवाददाता
कानपुर। 11 फरवरी 2025: कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) ने आज अपनी 4 हेक्टेयर जमीन से अवैध कब्जे को हटाने के लिए बड़ी कार्रवाई की। इस जमीन की अनुमानित कीमत लगभग 1 अरब 47 करोड़ रुपये है। केडीए के उपाध्यक्ष और सचिव के निर्देशन में विशेष कार्याधिकारी डॉ. रवि प्रताप सिंह के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया।
इस कार्रवाई के तहत बारा सिरोही और मिर्जापुर गांवों में अवैध निर्माणों को गिराया गया। जेसीबी मशीनों की मदद से लगभग 40,000 वर्ग मीटर जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया। इसमें स्थायी और अस्थायी निर्माण तथा बाउंड्रीवॉल शामिल थे।
इसके अलावा, दो परिसरों को सील किया गया। विनायकपुर के आराजी नंबर-83 और काकादेव के भूखंड नंबर-230 पर मानकों के विपरीत अवैध निर्माण के खिलाफ यह कार्रवाई की गई। इन परिसरों को पुलिस अभिरक्षा में सौंप दिया गया है।
डॉ. रवि प्रताप सिंह ने बताया कि इस कार्रवाई में कुल 40,000 वर्ग मीटर जमीन मुक्त कराई गई, जिसका मूल्यांकन लगभग 1 अरब 47 करोड़ रुपये किया गया है।
केडीए ने आम जनता से अपील की है कि शासकीय जमीन पर कब्जा या अतिक्रमण न करें। अवैध निर्माण के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं, और बिना अनुमति के निर्माण करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। केडीए सीमा में जिला पंचायत से स्वीकृत मानचित्र मान्य नहीं होंगे, केडीए द्वारा अनुमोदित मानचित्र के बाद ही निर्माण किया जाना चाहिए।
केडीए ने यह भी स्पष्ट किया कि अवैध निर्माणों के खिलाफ यह अभियान निरंतर जारी रहेगा और भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई की जाएगी।
इस कार्रवाई के दौरान प्रवर्तन जोन-2 और भूमि बैंक अनुभाग के अधिकारी तथा कल्यानपुर थाने का पुलिस बल मौजूद रहा।