
आ स. संवाददाता
कानपुर। हनुमंत विहार क्षेत्र में एक परिवार अपनी बेटी का इलाज कराने गया था। इधर चोर पीछे से उनके घर से 1.5 लाख रुपए नगदी समेत दस लाख का माल चोरी कर ले गए। सुबह पड़ोसियों ने ताला टूटा देखा, तो परिवार वालों को सूचना दी। हनुमंत विहार थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
अर्रा नई बस्ती निवासी वीर सिंह क्रेन ड्राइवर हैं। परिवार में पत्नी मोहनी, दो बच्चे व मां उर्मिला हैं। वीर सिंह ने बताया कि बेटी के आंत में समस्या होने के चलते उसे बर्रा स्थित पटेल चौक के पास एक अस्पताल में भर्ती कराया था।
बीती 5 फरवरी को ऑपरेशन होने के बाद से परिवार वहीं था। चोर मेन गेट का ताला तोड़ अंदर दाखिल हुए और कमरे में रखी अलमारी से करीब 1.5 लाख की नगदी समेत 8 लाख से अधिक के गहने पार कर ले गए। पड़ोसियों ने अगले दिन सुबह ताला टूटा देखकर उन्हें सूचना दी। घर पहुंचे तो अंदर का नजारा देखकर वीर सिंह दंग रह गए।
चोरों ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ दिया। हालांकि घर के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कुछ संदिग्ध कार से आते हुए दिखाई दिए हैं।
हनुमंत विहार एसओ उदय प्रताप ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है।