
आ स. संवाददाता
कानपुर। जल निगम ने शिलान्यास होने के साथ ही पाइपलाइन बिछाने की कार्य योजना तैयार कर ली है। जल निगम के सहायक अभियंता राहुल तिवारी के अनुसार, 8 फरवरी से बारादेवी दक्षिणी द्वार के पास मुख्य पाइपलाइन बिछाने के लिए खुदाई का कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
इस महत्वपूर्ण कार्य का ठेका गंगा इंफ्राबिल्ट कंपनी को दिया गया है, जो बारादेवी से सीटीआई तक पाइपलाइन बिछाने का काम करेगी।
नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जल निगम ने वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की है।पाइप लाइन के लिए होने वाली खुदाई के दौरान आने-जाने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका पूरा ध्यान रखा गया है ।