March 12, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
  घाटमपुर क्षेत्र में आज एक दर्दनाक सड़क हादसे में 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई। हमीरपुर जिले के कुरारा थाना क्षेत्र के सिकरोड़ी गांव निवासी संदीप कुमार यादव अपनी मोटरसाइकिल से परास से बरीपाल की ओर जा रहे थे।
भैरमपुर के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि संदीप को गंभीर चोटें आईं और उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचायतनामा की कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।
घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।