March 13, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर। 
प्रयागराज में महाकुंभ का आखिरी अमृत स्नान माघ पूर्णिमा के अवसर पर 12 फरवरी को होगा। इस पवित्र स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर बढ़ने लगी है। रेलवे प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की है।
डिप्टी सीटीएम आशुतोष कुमार सिंह के अनुसार, मौनी अमावस्या पर भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए, 10 फरवरी की रात से कानपुर सेंट्रल और गोविंदपुरी स्टेशनों से हर 30 मिनट में एक ट्रेन प्रयागराज के लिए रवाना की जाएगी। स्नान के एक दिन पहले से एक दिन बाद तक प्रयागराज और कानपुर के बीच कुल 330 विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी।
स्टेशन अधीक्षक अवधेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि वर्तमान में प्रयागराज जाने वालों की तुलना में वापस लौटने वाले श्रद्धालुओं की संख्या अधिक है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, रात्रि में भी चार से पांच मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। 

रेलवे स्टेशन पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षाकर्मियों की विशेष तैनाती की गई है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की वापसी के लिए भी पर्याप्त ट्रेनों की व्यवस्था की है।