March 14, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
  थाना अनवरगंज की पुलिस ने एक युवती का अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने में एक युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। आरोप है कि युवक ने पहले युवती से दोस्ती की और इसके बाद भरोसे का फायदा उठाकर उसे नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर  अश्लील फोटो खींच लिया। अब संबंध बनाने के लिए ब्लैकमेल कर रहा है। युवक ने विरोध करने पर युवती का फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामले की जानकारी मिलने पर युवती की तहरीर पर अनवरगंज पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
अनवरगंज थाना क्षेत्र के बांसमंडी में रहने वाली युवती ने बताया कि चमनगंज एशियन स्कूल के सामने रहने वाले युवक वलीद अंसारी से उसकी दोस्ती थी। वलीद ने दोस्ती का फायदा उठाकर अपने पास बुलाया और झांसे में लेकर नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर अश्लील फोटो-वीडियो बना लिया। अब लगातार अश्लील फोटो को वायरल करने की धमकी देकर अश्लीलता और छेड़खानी करता है। इसके साथ ही जबरन संबंध बनाने के लिए दबाव बना रहा है। इसका विरोध करने पर युवक वलीद ने इंस्टाग्राम समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर युवती का अश्लील फोटो और वीडियो वायरल कर दिया। इसके साथ ही परिवारीजनों को भी व्हाट्सएप पर अश्लील फोटो और वीडियो भेज दिया। इतना ही नहीं वह घूम-घूम कर मोहल्ले से लेकर अलग-अलग जगह पर बदनामी कर रहा है।
युवती ने आरापी वलीद के खिलाफ अनवरगंज थाने में तहरीर दी है।  शोहदे की इस हरकत से परेशान युवती अवसाद में चली गई है। यहां तक कि उसने बदनामी के डर से खुद को घर में कैद कर लिया है। पूरा परिवार दहशत में होने के साथ ही युवक से डरा हुआ है। 

थाना प्रभारी अशोक दुबे ने बताया कि मामले में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोपी की तलाश में पुलिस की एक टीम को लगाया गया है। जल्द ही उसे अरेस्ट करके जेल भेजा जाएगा।