March 14, 2025

आ स. संवाददाता 

कानपुर।  घाटमपुर थाना क्षेत्र में खेत से लौट रही एक दलित नाबालिग किशोरी को गांव का युवक अपहरण करके ले गया। उसे ट्यूबवेल के कमरे में बंधक बना लिया और उसके साथ बलात्कार किया। किसी तरह पीड़िता वहां से भागकर अपने घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी। पीड़िता की मां ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।
घाटमपुर थाना प्रभारी धनंजय कुमार पांडेय के अनुसार, पीड़िता शौच के लिए खेत गई थी। जब वह घर लौट रही थी तभी रास्ते में गांव का ही निवासी निहाल सिंह उसे जबरन उठा ले गया। खेत में बने ट्यूबवेल के कमरे में उसने बंधक बनाकर उसके साथ बलात्कार किया। पीड़िता नाबालिग किशोरी की मां की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ  मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पीड़िता की मां ने बताया कि उसकी पुत्री अपनी दादी के साथ गेहूं के खेत में शौच करने गई थी। दादी पहले घर  आ गई, किशोरी बाद में अकेले घर लौट रही थी, तभी पहले से घात लगाए बैठा आरोपी निहाल सिंह पुत्र राकेश सिंह उसे जबरदस्ती शराब ठेके के पीछे बने ट्यूबवेल के कमरे में ले गया। वहां पर उसने काफी देर तक बंधक बनाए रखा और दुष्कर्म किया। मां ने बताया कि जब वह आरोपी के घर शिकायत करने पहुंची तो उसके परिजनों ने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया और धमकी देते हुए उसे भगा दिया। 
मां ने पुलिस को बताया कि आरोपी युवक ने पुलिस से शिकायत करने पर उन्हें व उनकी बेटी को जान से मारने की धमकी दी थी, लेकिन उन्होंने अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए घाटमपुर थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस टीम आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।