March 14, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
केस्को ने गुरुवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मरम्मत कार्य किया। इस दौरान अलग-अलग समय पर कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रही। कर्रही और अहिरवां देवीगंज, एयरपोर्ट गेट के आसपास के क्षेत्रों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली नहीं रही। विष्णुपुरी कालोनी, धर्मशाला और एकता पथ पर सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक बिजली कटौती रही।
रतनपुर नीम चौराहा, डूडा कालोनी, तोमरवाली गली, रतनपुर गांव, शास्त्री नगर, विजय नगर, टिनशेड कालोनी और आंबेडकर नगर में सुबह 10 से दोपहर 4 बजे तक बिजली गुल रही। तिलक नगर, खलासी लाइन के आसपास, बीमा चौराहा और आजाद नगर में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति प्रभावित रही ।
कचहरी क्षेत्र में सुबह 10 से 11 बजे तक, जबकि ग्वालटोली, सूटरगंज और एसएसपी ऑफिस के आसपास सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक बिजली कटौती की गई। केस्को अधिकारियों के अनुसार यह कटौती नियमित मरम्मत कार्यों के लिए की गई है।