March 13, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर। 
एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। परिवार वालों ने बताया कि उसकी पत्नी ने पूरे परिवार के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा लिखा दिया था। जिसके कारण युवक डिप्रेशन में चला गया था। उसे पूछताछ और जांच के लिए आए दिन पुलिस भी बुलाया करती थी।
जिसका दबाव वो झेल नहीं पा रहा था और फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस के मुताबिक अभी मामले कोई तहरीर नहीं मिली है। कोई शिकायत मिलती है तो जांच करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बर्रा 8 निवासी अमित कुमार के परिवार में मां रीना के अलावा दो भाई रंजीत और संजीत है। दोनों भाइयों के परिवार भी यही रहते हैं। रंजीत के मुताबिक अमित की शादी राजकुमारी से हुई थी। दोनों की एक बेटी रिदिमा भी है।
रंजीत ने बताया कि राजकुमारी ने अमित समेत पूरे परिवार के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करा दिया था। जिसके कारण अमित काफी तनाव में आ गया था।
रंजीत ने बताया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस भी उसे पूछताछ के लिए बुलाती थी। इससे वो अत्यधिक दबाव में आ गया था। उसे लगता था कि पुलिस उसे गिरफ्तार करके जेल भेज देगी। इसके कारण उसे मानसिक तनाव बहुत हो गया था।
रंजीत ने बताया कि रात में घर पर सभी लोगों ने खाना खाया उसके बाद अमित अपने कमरे में चला गया था। वहीं गमछे के सहारे उसने फांसी लगाकर जान दे दी। सुबह जब मां उसके कमरे में गई तो शव लटकता देखा।
रंजीत ने बताया कि राजकुमारी मुकदमा लिखाने के बाद से ही मायके चली गई थी। वो अपने साथ बेटी रिदिमा को भी ले गई है। इधर कई बार प्रयास किया गया कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक हो जाए मगर ऐसा नहीं हो सका।