March 12, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
रेल यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना है कि नई दिल्ली से कानपुर के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस के समय में बदलाव किया गया है। रेलवे प्रशासन के अनुसार, गाड़ी संख्या 12034 शताब्दी एक्सप्रेस अब 7 फरवरी से नई दिल्ली स्टेशन से शाम 4 बजे के स्थान पर  10 मिनट पहले  दोपहर 3:50 बजे चलेगी ।
नए समय सारिणी के अनुसार यह ट्रेन गाजियाबाद स्टेशन पर 4:22 बजे पहुंचेगी और अलीगढ़ स्टेशन पर 5:18 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव करेगी। अलीगढ़ में यह नया ठहराव प्रायोगिक आधार पर किया गया है। कानपुर और इटावा स्टेशनों पर ट्रेन के आगमन और प्रस्थान के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
विशेष रूप से, कानपुर से नई दिल्ली जाने वाली गाड़ी संख्या 12033 शताब्दी एक्सप्रेस के स्टापेज में भी बदलाव किया गया है। पहले यह ट्रेन दिल्ली जाते समय अलीगढ़ में दो मिनट रुकती थी, लेकिन वापसी में बिना रुके गुजर जाती थी। अब शुक्रवार से वापसी यात्रा में भी अलीगढ़ स्टेशन पर इसका ठहराव होगा।