
आ स. संवाददाता
कानपुर। नगर के वार्ड 35 कल्याणपुर गूबागार्डन के माधवपुरम में लोग सीवरभराव के बीच रहने के लिए मजबूर हैं। कई वर्षों से लोग सीवर भराव के बीच ही रह रहे हैं। लोगों ने क्षेत्रीय पार्षद से लेकर नगर निगम तक में सीवर लाइन डालने के लिए शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
क्षेत्रीय निवासी अरविंद ने बताया कि जानह्वी क्लीनिक के बगल वाली तीनों गलियों में वर्षों से लोग ये सीवरभराव की समस्या झेल रहे हैं। सीवर लाइन क्षेत्र में नहीं है, इसके अलावा जो पुरानी लाइन है, वो टूटी हुई है। दूर स्थित नाले की सफाई तक नहीं होती है। इस वजह से क्षेत्र में सीवर भराव बना हुआ है।
क्षेत्रीय निवासी दिनेश कुमार अवस्थी ने बताया कि यहां पर लोग गंदगी से बीमार हो रहे हैं, डायरिया, ज्वाइंडिस, पेट की बीमारियों से बच्चे व बूढे़ ग्रसित हो रहे हैं। जब से नाला बना है, साफ नहीं किया गया है। इससे समस्या बनी हुई है।
क्षेत्रीय निवासी रामू, जयप्रकाश, सत्यप्रकाश, वीरेंद्र सिंह, गुड़िया, सुनीता, अनन्या, चयनिका, इशु, अक्षय ने नाराजगी जाहिर की।