February 5, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
एक महिला को शादी के बाद रिसेप्सन के दिन ही ससुराल वालों के अनादर का सामना करना पड़ा था । कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर ससुराल वालों ने पीड़िता के परिवार को खरी खोटी तो सुनाई ही उसके पति ने उसका उसी दिन हाथ छोड़ दिया था। महिला के परिजनों ने किसी तरह से समझा बुझाकर मामला सम्भाला और बेटी को ससुराल विदा किया था। वहां पहुंचने के बाद ससुराल वालों ने अतिरिक्त दहेज के लिए परेशान करना शुरू कर दिया। 

नवाबगंज निवासी महिला की शादी काकादेव निवासी युवक से हुई थी। पीड़िता के मुताबिक विवाह में लगभग 18 लाख खर्च किये गए थे। शादी के बाद रिसेप्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया था। मायके के लोग भी आए थे। पार्टी का कार्यक्रम चलते में ही अतिरिक्त दहेज के लिए सामाजिक व पारिवारिक सभी लोगों के सामने पीड़िता के पति ने हाथ छोड दिया था। साथ ही मायके वालों को उल्टा सीधा भी सुनाया था। लेकिन नाते रिश्तेदारों ने दोनों पक्षों के बीच समझौता करा दिया था।
पीड़िता के मुताबिक वो ससुराल पहुंची तो दहेज में अतिरिक्त दस लाख रुपए के लिए उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया गया। पीड़िता ने अपने पिता की गरीबी का हवाला देते हुये असमर्थता जताई। एक बार मानसिक, शारीरिक प्रताडना से परेशान होकर पीड़िता ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। लेकिन ससुरालीजनो ने बचा लिया। मायके वालों को बुलाया गया और एक बार फिर समझौता हो गया। 

लेकिन इसके बाद भी देवर ने अकेला पाकर छेडछाड की  व गलत तरह से छूआ। विरोध करने पर  बोला कि  मजाक कर रहे थे।

पीड़ित महिला की पुलिस ने नहीं सुनी तो उसने  राज्य महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई। वहां से निर्देश मिलने के बाद नवाबगंज पुलिस ने पति समेत ससुराल वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
नवाबगंज पुलिस के मुताबिक मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।