February 5, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
  एसटीएफ यूनिट ने 50 हजार के  अंतर्जनपदीय गोतस्कर को अरौल बिल्हौर के टोल प्लाजा के पास से गिरफ्तार कर लिया । शातिर गोतस्कर प्रतापगढ़ से वांछित था और वहीं से इसके ऊपर इनाम घोषित किया गया था। एसटीएफ ने आरोपी को पकड़ने के बाद प्रतापगढ़ के लीलापुर थाने को सौंप दिया है। वहाँ की पुलिस ने कार्रवाई करते हए आरोपी को जेल भेज दिया है।
एसटीएफ कानपुर यूनिट के प्रभारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि पटैला जौनपुर निवासी शातिर गोतस्कर मोहम्मद तालिब अरौल स्थित टोल प्लाजा की तरफ मौजूद है। वो किसी घटना को अंजाम देने वाला है। इसपर एसआई राहुल परमार के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल पुष्पेन्द्र सिंह सोलंकी, अरविंद सिंह, देवेश द्विवेदी, अशोक राजपूत, चन्द्रप्रकाश सिंह और सिपाही सत्यम यादव को उसके पीछे लगाया गया। आरोपी की लोकेशन आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे से अरौल जाने वाला कट, टोल प्लाजा के पास में मिली। टीम ने घेराबंदी की। आरोपी ने भागने का प्रयास किया मगर एसटीएफ टीम ने उसे दबोच लिया।
एसटीएफ टीम से मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तारी के बाद जब मोहम्मद तालिब से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वो ट्रक ड्राइवर है। इसी काम की आड़ में वो पशु तस्करी करता है। उसने एसटीएफ टीम को बताया कि बिहार में पशुओं की बहुत खपत है। वो यहां से उनकी तस्करी करने के बाद बिहार ले जाकर सप्लाई कर देता था। इतना ही नहीं उसने अपने साथ काम करने वाले दो तीन लोगों के नाम भी एसटीएफ टीम को बताए हैं। पूछताछ में मोहम्मद तालिब ने यह भी बताया कि वो देवरिया और जौनपुर से पशु तस्करी के मामले में जेल जा चुका है।
एसटीएफ टीम के मुताबिक आरोपी के खिलाफ थाना खुटहन, शाहगंज जिला जौनपुर, थाना बरियापुर, भाटपारानी, मईल जिला देवरिया और थाना लीलापुर प्रतापगढ़ में आठ अपराधिक मामले दर्ज है। 

आरोपी के खिलाफ देवरिया में गैंगस्टर एक्ट में भी कार्रवाई की गई है।