आ स. संवाददाता
कानपुर। चेतना चौराहे से पुलिस कमिश्नर कार्यालय तक घंटों लगने वाले जाम से राहत दिलाने की मांग को लेकर आज पूर्व लॉयर्स अध्यक्ष रवींद्र शर्मा की अगुवाई में अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधि मंडल पुलिस कमिश्नर से मिलने पहुंचा। अधिवक्ताओं ने मांग करते हुए कहा कि इस मार्ग पर पूर्व की तरह वनवे प्रणाली लागू की जाए, जिस पर पुलिस अधिकारियों ने तत्काल प्रभाव से निराकरण करने का आश्वासन दिया।
शहर के व्यस्ततम इलाकों में शुमार चेतना चौराहे से लेकर पुलिस कमिश्नर कार्यालय तक रोजाना कई घंटों तक लोगों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है। जाम के कारण कानपुर कोर्ट आने वाले वादकारियों के साथ ही अधिकारियों व अधिवक्ताओं को भी जाम की समस्या से दो चार होना पड़ता है।
कानपुर कोर्ट के आसपास जाम न लगे, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस की ओर से चेतना चौराहे से पुलिस कमिश्नर ऑफिस तक वनवे व्यवस्था को लागू किया गया था, लेकिन कुछ ही दिनों बाद हालत जस की तस हो गई। मार्ग पर वनवे व्यवस्था लागू करने को लेकर अधिवक्ता संघर्ष समिति के संस्थापक रवींद्र शर्मा अपने साथी अधिवक्ताओं सहित आज पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से मिलने पहुंचे।
इस दौरान उन्होंने पुलिस कमिश्नर को संबोधित ज्ञापन एडीसीपी महिला अपराध अमिता सिंह को सौंपकर वनवे व्यवस्था लागू कराए जाने की मांग की।
सड़क पर वाहनों के खड़े होने की बात को लेकर रवींद्र शर्मा ने कहा कि पार्किंग का निर्माण हो रहा है, साथ ही अंडरग्राउंड पार्किंग के लिए भी अधिकारियों से बात की जाएगी।