आ स. संवाददाता
कानपुर। लेडीज सूट के थोक कारोबारी के 27.5 लाख रुपए दूसरे कारोबारी ने हड़प लिए। जब कारोबारी ने अपने पैसे मांगे। तो दूसरे कारोबारी ने गाली गलौज की और धमकी दी। पीड़ित कारोबारी ने मूलगंज थाने में तहरीर दी, मगर सुनवाई न होने पर कोर्ट के आदेश पर एफआईआर दर्ज कराई है।
यशोदा नगर के शंकराचार्य नगर निवासी अशोक कुमार की आयुष टेक्सटाइल नाम से चौक में फर्म है। जहां पर लेडीज सूट का थोक कारोबार होता है। कारोबारी के अनुसार सन 2014 से पिंकी सूट के प्रोपराइटर अनिल चुग ने कोपरंगज में अपनी दुकान के लिए सूट लिए थे।
उसके साथ सन 2019 से लेनदेन चलता है। लेकिन 2019 में अनिल चुग को भेजे गये माल का 37.50 लाख रुपए का माल उधार हो गया। अशोक के कई बार मांगने पर तीन बार मे वर्ष 2022 तक 10 लाख रुपए के आसपास ही दिया गया।
व्यापारी अनिल चुग से 27.44 लाख रुपए के आसपास लेना है। कारोबारी का आरोप है, कि जब कई दिनो तक वह फोन पर टरकाते रहे तो वह अनिल चुग की दुकान पहुंच गए। आरोप है, कि वहां उनके साथ व्यापारी और उनके कर्मचारियों ने अभद्रता कर गाली गलौज करते हुए उन्हें दुकान से भगा दिया और धमकी दी कि आज के बाद दुकान पर मत आना तुम्हारा रुपया हड़प कर लिया है, अब तुम्हारा रुपया वापस नहीं करेंगे। दोबारा रुपया मांगने आए तो जान से मरवा देंगे। कारोबारी का आरोप है कि व्यापारी ने उनसे कुल 27,44,185 रुपए की धोखाधड़ी कर ली।
कारोबारी का आरोप है, कि उन्होंने मूलगंज थाने समेत पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से भी शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। तब पुलिस के कार्रवाई न किए जाने के कारण उन्होंने न्यायालय की शरण ली।
मूलगंज इंस्पेक्टर रीकेश कुमार सिंह के अनुसार न्यायालय के आदेश पर अनिल चुग और दो तीन व्यक्तियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। मामले में कार्रवाई की जाएगी।