आ स. संवाददाता
कानपुर। नवाबगंज ख्योरा के बुजुर्ग जगदीश ने अपना दुख बताया है कि भइया हमारे सौतेले बेटे और बहू ने मिलकर हमें बहुत मारा है। बेटा तो हमारा है भी नहीं लेकिन उसके बाद भी ऐसा व्यवहार किया। बहू ने हील वाली चप्पलों से हमें मारा। दोनों हमें धमकी देते हैं। भइया हम डर के मारे अपना घर छोड़कर इधर उधर रहने को मजबूर हो गए हैं। पुलिस से कहो तो हमारी सुनती नहीं है। हम तो चाहते हैं कि अब भगवान इस कष्ट से निजात दिलाए और हमें मौत दे दे। यही बेहतर होगा।
70 साल के बुजुर्ग जगदीश अपने सौतेले बेटे और बहू के कारण दर दर की ठोकरे खाने को विवश हो गए हैं। जगदीश अपनी व्यथा सुनाते हुए रो पड़ते हैं। कहते है पुलिस सुनती नहीं है।
परमियापुरवा नवाबगंज ख्यौरा में जगदीश का घर है। उनकी पहली पत्नी का देहांत हो चुका है। उनसे उनकी तीन बेटियां है। तीनों बेटियों की शादी जगदीश ने कर दी है। तीनों अपनी ससुराल में रहती है। पहली पत्नी के देहांत के बाद जगदीश ने दूसरी शादी बिल्हौर बकौठी की शांति से की थी। शांति की भी यह दूसरी शादी थी। उनकी पहली शादी से एक बेटा है। जगदीश का आरोप है कि शांति के मरने के बाद बेटे संजू और बहू शालू ने उन्हें घर से निकाल दिया है।
वर्तमान में जगदीश नवाबगंज में ही एक बंगले में चौकीदारी करते हैं। जिसमें उन्हें 2-3 हजार रुपए और दो वक्त का खाना मिल जाता है।
जगदीश बताते हैं कि संजू वैसे तो पेंटर है। मगर वो गांजा और शराब का भी लती है। वो नशे में धुत होकर गाली गलौज और मारपीट करता है। उसने अपनी पत्नी शालू के साथ मिलकर हील वाली जूती से मारकर जगदीश को घर के बाहर निकाल दिया था। जिसके बाद से वो दोबारा घर नहीं जा पाए।
जगदीश बताते हैं कि उन्होंने नवाबगंज थाने में इसकी शिकायत की थी। दो पुलिस कर्मी पहुंचे भी और उन्होंने बेटे बहू को फटकार भी लगाई और कहा कि शांति से एकसाथ रहो। उनके जाने के थोड़ी देर बाद ही बेटा बहू ने फिर से मारपीट की। इस बार बहू ने धमकी दी कि घर नहीं छोड़ा तो झूठे रेप के आरोप में फंसा देंगे।
जगदीश कहते हैं कि अब वो डर के मारे अपने घर नहीं जा पा रहे हैं।
इंस्पेक्टर नवाबगंज दीनानाथ मिश्रा बताते हैं कि जगदीश का बेटे बहू से विवाद चल रहा है। उनकी बेटी से दो तीन दिन पहले थाने आकर तहरीर देने के लिए कहा गया था, मगर उसने थाने में आने से इंकार कर दिया। जगदीश को भेजने के लिए कहा तो बेटी ने कह दिया कि कहीं चौकीदारी कर रहे है लेकिन उसका पता नहीं बताया। जगदीश अगर तहरीर दें तो मुकदमा लिखकर कार्रवाई की जायगी ।