आ स. संवाददाता
कानपुर। यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए पुलिस उपायुक्त यातायात रवीन्द्र कुमार ने थाना रावतपुर क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने क्षेत्र में पैदल गश्त कर यातायात व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की।
अपने निरीक्षण के दौरान डीसीपी ने देखा कि कई जगहों पर अवैध अतिक्रमण के कारण यातायात बाधित हो रहा था। उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए इन अतिक्रमणों को वहाँ से हटवाया। साथ ही फुटपाथ पर अपना सामान रखकर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को कड़ी चेतावनी दी।
डीसीपी यातायात ने दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिए कि फुटपाथ पर और सड़क पर अपनी दुकान का सामान न रखें। उन्होंने कहा कि यातायात को सुगम बनाने के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है, और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।