आ स. संवाददाता
कानपुर। प्रदेश में पहली बार होने वाली कानपुर प्रीमियर लीग में टीम के कोच को लेकर अभी भी काफी संशय बरकरार है। माजदा ग्रुप टीम के हेड कोच और असिस्टेंट कोच और मैनेजर की नियुक्ति की गई थी। एक दिन बाद ही फ्रेंचाइजी माजदा ग्रुप के हेड कोच प्रशांत गुप्ता को अचानक इस सीजन से हटना पड़ा। हालांकि लोग इस सीजन से उनके हटने का अलग-अलग कारण बता रहे हैं।
प्रशांत गुप्ता के ब्रेक लेते ही फ्रेंचाइजी माजदा ग्रुप ने अपने नए कोच की तलाश शुरू कर दी थी। ये तलाश पूरी हो गई और केपीएल में बतौर मुख्य कोच उबैद कमाल की इंट्री हुई है। वहीं, उप्र की जूनियर चयन समिति के चेयरमैन प्रशांत गुप्ता को दूसरी जिम्मेदारी देने का आश्वासन दिया गया हैं।
चर्चा ये भी है कि प्रशांत गुप्ता यूपीसीए से जुड़े होने के कारण केपीएल में शामिल नहीं किए गए, क्योंकि कुछ नियम आड़े आ रहे थे।
उनके साथ ही चयन समिति का हिस्सा रहे चयनकर्ता कपिल पांडेय को रहमान फ्रेंचाइजी का मुख्य कोच बनाया गया है।
बीते सोमवार से खिलाड़ियों के अभ्यास मैच अलग-अलग मैदान में चल रहे हैं। केपीएल के दो ट्रायल मैचो का आयोजन साउथ मैदान किदवई नगर में हुआ। इसमें शामिल खिलाड़ियों ने टी-20 प्रारूप में गेंदबाजी और बल्लेबाजी में दम दिखाकर नीलामी के लिए अपनी दावेदारी पेश की।
केपीएल की नीलामी में हर टीम के खिलाड़ियों के प्रदर्शन को सभी फ्रेंचाइजी के मुख्य कोच और असिस्टेंट कोच परख रहे हैं। इससे नीलामी के समय उन पर बोली लगाकर उनको अपने साथ जोड़ा जा सकेगा ।